11. बालक का स्त्रीवाचक शब्द है?
(A) बालकी
(B) बालिका
(C) बालमा
(D) बलिका
उत्तर- (B)
12. हिन्दी में कौन-सा शब्द हमेशा बहुवचन में ही रहता है?
(A) वर्षा
(B) पेड़
(C) कथा
(D) हस्ताक्षर
उत्तर- (D)
13. वाच्य कितने प्रकार के होते है?
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) छः
उत्तर- (A)
14. 'चाकू' शब्द का बहुवचन होगा?
(A) चाकू
(B) चाकूएँ
(C) चाकुओं
(D) चाकुओ
उत्तर- (A)
15. हिन्दी में कौन-सा शब्द हमेशा बहुवचन में ही रहता हैं?
(A) वर्षा
(B) पेड़
(C) कथा
(D) हस्ताक्षर
उत्तर- (D)
16. निम्नलिखित में से कर्तृवाच्य का वाक्य बताइए?
(A) तुलसीदास ने रामचरितमानस लिखी।
(B) राम द्वारा रावण को मारा गया।
(C) आज टहलने चला जाए।
(D) छात्रों द्वारा फुटबाल खेली जाती हैं।
उत्तर- (A)
17. वह कौन-सा शब्द है जो प्रायः बहुवचन में प्रयुक्त होता हैं?
(A) देव
(B) छात्र
(C) नक्षत्र
(D) प्राण
उत्तर- (D)
18. सदा एकवचन में प्रयुक्त होने वाला शब्द हैं?
(A) पौधा
(B) पुस्तक
(C) सहायता
(D) लड़का
उत्तर- (C)
(19) निम्नलिखित विकल्पों में से कौन सा वचन जोड़ा सही नहीं हैं?
(A) सोना-सोना
(B) धेनु-धुनुएँ
(C) छात्र-छात्रगण
(D) आटा-आटे
उत्तर- (D)
(20) निम्नलिखित विकल्पों में से एकवचन शब्द कौन-सा हैं?
(A) दर्शन
(B) नदी
(C) घरों
(D) लताओं
उत्तर- (B)